बिहार में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी गोली

IMG 1884IMG 1884

बिहार के भोजपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस घटना में दो बदमाशों को गोली लगी है। दोनों बदमाश एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर भाग रहे थे। पुलिस ने जब उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई जो दोनों बदमाशों को लगी है।

दरअसल, दोनों बदमाश एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर भाग रहे थे, तभी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और अपराधियों की घेराबंदी शुरू कर दी। खुद को घिरता हुए देख अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोली चलाई जो दो अपराधियों को लगी है।

पुलिस ने दोनों के पास से पिस्टल और गोली बरामद किया है। पुलिस ने जख्मी प्रॉपर्टी डीलर को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नयका टोला गांव की पास यह घटना हुई है। पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुटी है। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई है।

whatsapp