बिहार में पुलिस और शराब माफिया के बीच मुठभेड़, दोनों तरफ से हुई अंधाधुंध फायरिंग

IMG 2505IMG 2505

घटना जलालपुर थाना की है, पुलिस को सूचना मिली थी कि भटकेशरी ब्रह्मस्थान के पास कुछ शराब माफियाओं द्वारा स्कॉर्पियो से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप लाई गई है. शराब माफिया शराब की खेप को स्थानीय तस्करों को बेच रहे है.

शराब तस्करों ने पुलिस पर की फायरिंग: सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जलालपुर पुलिस टीम सुकसेना योगी बाबा के स्थान से कुछ दूर आगे बढ़ी तो पुलिस वाहन की लाईट देखकर करीब 10 लोग इधर से उधर भागने लगें. बताये गये स्थान के पास पहुंचने पर एक स्कॉर्पियो की अगला सीट पर बैठे शख्स ने रिवाल्वर निकाली और गोली चला दी. जिसके बाद आत्मरक्षा में पुलिस टीम द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई.

एक तस्कर गिरफ्तार: वहीं पुलिस को देखते ही गाड़ी से उतरकर तीन से चार तस्कर वाहन छोड़कर भागने लगे, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम पीछे भागी लेकिन अंधेरा ज्यादा होने की वजह से तस्कर भाग निकले. तभी स्कॉर्पियो के पास एक बाइक सवार दो शराब तस्करों के द्वारा शराब का कार्टून लेकर भागने का प्रयास किया गया. जिसमें से पुलिस टीम बाइक चालक को पकड़ लिया और पीछे बैठा तस्कर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार तस्कर की पहचान छपरा के जलालपुर के थाना साकिन-चाईपाली निवासी गौतम कुमार प्रसाद के रूप में हुई है.

बेचने के लिए मंगवाई गई अंग्रेजी शराब: गिरफ्तार तस्तकर और स्कॉर्पियो की तलाशी के क्रम में तस्कर के पास से 17.280 लीटर और स्कॉर्पियो से 155.520 लीटर शराब बरमाद की गई है. पुलिस ने कुल 172.800 लीटर शराब बरामद किया है. गिरफ्तार तस्कर से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि कुछ लोगों द्वारा शराब की बड़े खेप मंगवाकर स्थानीय तस्करों को बेचने के लिए दिया जाता है. इसी कड़ी में स्कॉर्पियो से अंग्रेजी शराब कुछ तस्करों द्वारा बाहरी दो-तीन माफियाओं के माध्यम से मंगवाया गया था. जिसे लेने के लिए स्थानीय तस्कर आये थे.

“स्थानीय तस्कर जब शराब की खेप लेने आए थे तभी जलालपुर थाना की गश्ती गाड़ी आ गयी. जबतक हम लोग कुछ समझते तब तक स्कॉर्पियो में बैठे अज्ञात शराब माफियाओं द्वारा फायरिंग कर दी गई और वे लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये.” – शराब तस्कर

क्या कहते हैं एसपी?: बता दें कि इस संबंध में मामले को जलालपुर थाना में दर्ज कर घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है. इसी क्रम में छपरा एसपी कुमार आशीष ने बताया कि उनके द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. घटना के त्वरित उदभेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया है और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. इन अपराधियों को गिरफ्तार करने में जलालपुर थानाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी सहित कर्मी शामिल थे.

“पकड़े गए तस्कर से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने लीटर शराब बरामद की है. कुछ लोगों द्वारा शराब की बड़े खेप मंगवाकर स्थानीय तस्करों को बेचने के लिए दिया जा रहा है, जिसकी जांच की जा रही है.” कुमार आशीष, छपरा एसपी

whatsapp