मुठभेड़ एक अवामी शब्द है जिसे सामान्यत: भीड़भाड़ या हाथापाई की जंग की स्थिति के लिए उपयोग किया जाता है। यह किसी भी स्थिति में सुरक्षा और शांति को ध्यान में रखते हुए बरतना जरूरी है।
भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र स्थित सैदपुर घाट पर बालू के अवैध खनन को लेकर शुक्रवार की देर शाम बालू माफिया और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। अवैध खनन की सूचना पर पहुंची पुलिस पर बालू माफिया ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी हवाई फायरिंग की।
इसके बाद अतिरिक्त बल को मौके पर भेजा गया पर तबतक बालू माफिया वहां से भाग निकले। सूचना पर एसपी सिटी अमित रंजन भी जांच के लिए पहुंचे। दोनों तरफ से लगभग दर्जन भर फायरिंग की सूचना है।
माफिया की फायरिंग से पुलिस सकते में पड़ गई जगदीशपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि सैदपुर घाट पर माफिया अवैध खनन कर रहे हैं। सूचना पर जगदीशपुर थानेदार इंस्पेक्टर रंजीत कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे। जब उन्होंने बालू माफिया को वहां से जाने को कहा तो माफिया ने अवैध हथियार से फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग से पुलिस कुछ देर के लिए सकते में पड़ गई, फिर पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी। उसी दौरान वरीय अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलने पर अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची ।
घटना को लेकर पुलिस के बयान पर केस दर्ज किया जाएगा। घटना में शामिल बालू माफिया की पहचान की कोशिश की जा रही है। सैदपुर घाट के पास ही पुलिस पिकेट खोलने का भी निर्णय लिया गया है।
सैदपुर घाट पर बालू माफिया ने हवाई फायरिंग की जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। घटना में शामिल अपराधियों की पहचान की जा रही है, केस दर्ज किया जाएगा। घटनास्थल पर पर्याप्त संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है।
-अमित रंजन, एसपी सिटी