पटना/पंडारक: राजधानी पटना से सटे पंडारक थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां STF (स्पेशल टास्क फोर्स) और कुख्यात अपराधियों के बीच मंगलवार सुबह जोरदार मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से जमकर गोलियां चलीं, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गोलीबारी की आवाज से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
STF की कार्रवाई, दो अपराधी गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, STF को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसके बाद STF ने पंडारक थाना और मोकामा थाना पुलिस के साथ मिलकर इलाके की घेराबंदी की। खुद को घिरा देख अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की।
करीब आधे घंटे की कार्रवाई के बाद पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को दबोच लिया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बेगूसराय निवासी अर्जुन राय और मोकामा के मेकरा गांव निवासी उमेश राय के रूप में हुई है। मौके से दो देसी रायफल, एक देसी कट्टा और दर्जनों राउंड कारतूस बरामद किए गए हैं।
बड़ी घटना को अंजाम देने की थी तैयारी
इस पूरे ऑपरेशन की जानकारी देते हुए एएसपी स्तर के अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे। लेकिन STF और लोकल पुलिस की सतर्कता से समय रहते उन्हें पकड़ लिया गया। अधिकारी ने यह भी बताया कि मौके पर बैकअप टीम भी तुरंत भेजी गई थी, जिससे अपराधियों को भागने का कोई मौका नहीं मिल सका।
इलाके में बढ़ाई गई पुलिस गश्ती
घटना के बाद से पंडारक और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है ताकि इस गैंग से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सके।