Encounter in Bihar: वैशाली में कॉन्स्टेबल की हत्या के दोनों आरोपी ढेर, 3 घंटे के भीतर पुलिस ने मार गिराया

GridArt 20231003 125659878

बिहार के वैशाली में एनकाउंटर में दो बदमाश ढेर हो गए हैं. पुलिस ने कॉन्स्टेबल की गोली मारकर हत्या करने वाले दोनों अपराधियों का तीन घंटे के अंदर एनकाउंटर कर दिया है. पुलिस की गोली लगने से घायल दोनों अपराधियों को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

“दोनों अपराधियों को पकड़कर पुलिस नगर थाना ला रही थी. इसी बीच सराय थानाक्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपराधियों ने पुलिस वाहन से भागने का प्रयास किया. पुलिस ने पकड़ने की काफी कोशिश की लेकिन जब बहुत ज्यादा दूरी हो गई, तो मजबूरन पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी. दोनों मृत अपराधी गया जिले के रहने वाले हैं”- ओम प्रकाश, सदर एसडीपीओ, वैशाली

एनकाउंटर में दो बदमाश ढेर:वैशाली एसपी रवि रंजन ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर नगर थाना लेकर आ रही थी. उसी दौरान दोनों पुलिसकर्मियों को धक्का देकर भागने लगे. ऐसे में पुलिस को उनपर गोली चलानी पड़ी. दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मरने वालों के नाम सत्यप्रकाश और बिट्टू है, जो गया जिले के रहने वाले थे।

क्या हुआ था?: दरअसल सोमवार को वैशाली स्थित यूको बैंक की शाखा के सामने लूटपाट की घटना को रोकने के लिए वहां तैनात दो सिपाही बदमाशों से भिड़ गए. उसी दौरान अपराधियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से दोनों जवान बुरी तरह से घायल हो गए थे. बाद में इलाज के दौरान एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts