शिवहर में मुठभेड़, शराब कारोबारी और पुलिसकर्मी को लगी गोली

IMG 7271 jpeg

शिवहर के नगर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर खरौना मार्ग पर एक बड़ी घटना हुई है। शराब की तस्करी कर रहे कुछ लोगों को पकड़ने के लिए जब पुलिस टीम ने कार्रवाई की, तो शराब कारोबारियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस मुठभेड़ में एक पुलिस गृह रक्षक और एक शराब कारोबारी घायल हो गए हैं।

पुलिसकर्मी और शराब कारोबारी का पैर गोली लगने से घायल हो गया है। दोनों को इलाज के लिए सरोजा सीताराम सदर अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने इस घटना में दो शराब कारोबारियों को एक शराब से भरी बोलेरो गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है।

नगर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर खरौना मार्ग में छापेमारी करने गयी पुलिस टीम को देख बोलेरो और बाइक सवार शराब कारोबारी भागने लगे और फायरिंग करने लगे। अपराधियों ने छापेमारी टीम में शामिल मद्य निषेद थाना के एक गृह रक्षक के दाहिने पैर के घुटने के नीचे गोली मार दी। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। पुलिस ने एक राउंड फायरिंग की। इस दौरान एक कारोबारी के पैर में गोली लग गयी। जिसके बाद दो शराब कारोबारी को शराब लदे बोलेरो के साथ गिरफ्तार किया गया।