नवगछिया। नगर परिषद नवगछिया बाजार में बुधवार को अतिक्रमण हटाया। सुबह 11 बजे नवगछिया एसडीओ आईएएस ऋतुराज प्रताप सिंह, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बलों ने सड़कों पर से अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से हटाया। इस दौरान में कई दुकानों के आगे सड़क पर अतिक्रमित की गई सीढ़ी को तोड़ा गया।
बाजार के हड़िया पट्टी में भी अतिक्रमण किए हुए दुकानों को तोड़ा गया। दुर्गा स्थान रोड में भी अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान कुएं के पास कुछ दुकानदारों ने जमकर विरोध और हंगामा किया। और दुकानों को तोड़ने नहीं दिया। एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा किसी भी परिस्थिति नवगछिया बाजार में अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा।