ENG vs NZ: वर्ल्ड कप डेब्यू में कीवी खिलाड़ी ने किया कमाल, चकमा खा गया धाकड़ अंग्रेज ऑलराउंडर; Watch Video
वनडे वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण की शुरुआत हो चुकी है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और पिछले दो वर्ल्ड कप की रनर अप न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान टॉम लैथम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उसकी शुरुआत कुछ खास नहीं रही। 118 रन पर इंग्लैंड के टॉप 4 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। इसमें सबसे दिलचस्प रहा इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली का विकेट।
इस विकेट में खास यह था कि, यह सफलता कीवी ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स के नाम दर्ज हुई। फिलिप्स ने वर्ल्ड कप डेब्यू किया और अपने पहले मैच के पहले ओवर में ही अंग्रेज ऑलराउंडर को चकमा दे दिया। यह उनका वर्ल्ड कप का पहला विकेट रहा। उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और इंग्लैंड को चौथा झटका दे दिया। उनके इस विकेट लेने की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए।
इन खिलाड़ियों ने किया वर्ल्ड कप डेब्यू
इस मैच की बात करें तो ग्लेन फिलिप्स के अलावा इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक का भी यह पहला वनडे वर्ल्ड कप है। अगर इस पूरे मैच की बात करें तो ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस मैच में अपना वर्ल्ड कप डेब्यू किया। न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे, रचिन रविंद्र, इंग्लैंड के सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन सभी का यह पहला वनडे वर्ल्ड कप है।
Moeen Ali departs. Eng in trouble 121-4. Buttler and root on crease.#CricketWorldCup #ICCWorldCup2023 #CWC23 #ENGvNZ #EnglandCricket #ENGvsNZ #JosButtler Trent boult #icccricketworldcup2023 #joeroot pic.twitter.com/dSup5l0Xwa
— ALI SABIR (@ALISABI70349447) October 5, 2023
बेन स्टोक्स के बिना उतरी इंग्लैंड
इस मैच में वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड की टीम अपने अहम खिलाड़ी और स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के बिना मैदान पर उतरी। यह जानकारी मैच से एक दिन पहले ही आ गई थी। इसके अलावा मैच के दिन टॉस के वक्त भी इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने बताया कि उनके हिप में इंजरी है और इसी कारण वह यह मैच नहीं खेल पाएं हैं। इसके अलावा कीवी टीम भी अपने नियमित कप्तान केन विलियम्सन के बिना मैदान पर उतरी है। केन आईपीएल में घुटने की इंजरी के बाद बाहर हो गए थे और अब उनकी वापसी हो गई है। अभ्यास मैच में कीवी कप्तान खेले भी थे लेकिन इस मैच में वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते उन्हें नहीं खिलाया गया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.