Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

ENG Vs SA: पिछली हार को भुलाकर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी साउथ अफ्रीका, जानें प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 21, 2023
GridArt 20231021 090418059

वनडे विश्व कप 2023 में आज दूसरा मैच साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। यह मैच दोपहर 2 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होगा। विश्व कप 2023 के अपने-अपने पिछले मुकाबलों में ये दोनों ही टीमें उलटफेर का शिकार हो गई थी। जहां एक तरफ इंग्लैंड को अफगानिस्तान ने हराया था तो वहीं साउथ अफ्रीका की टीम नीदरलैंड के हाथों हार गई थी। अब दोनों टीमों के लिए आज का मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है। अगर इंग्लैंड आज का मैच जीत जाती है तो वो टॉप-4 में जगह बना लेगी।

इस विश्व कप में साउथ अफ्रीका की टीम इंग्लैंड के मुकाबले काफी शानदार फॉर्म में दिखाई दे रही है। भले ही ये टीम अपना पिछला मैच हार गई हो लेकिन सभी खिलाड़ी कमाल की फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। साउथ अफ्रीका की तरफ से सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं।

अभी तक वो इस विश्व कप में दो शतक भी लगा चुकें हे। तीन मैचों में दो शतक के डी कॉक 229 रन बना चुकें हैं और साउथ अफ्रीका की तरफ से इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इसके अलावा टीम के तेज गेंदबाज कागिसो रबाड़ा भी कमाल की फॉर्म में है वो अभी तक 7 विकेट अपने नाम कर चुकें हैं।

दूसरी तरफ अगर बात इंग्लैंड की करें तो टीम प्रदर्शन अभी तक मिला जुला रहा है। पिछले मैच में जिस प्रकार से इंग्लैंड को अफगानिस्तान जैसी कमजोर टीम के हाथों हार मिली, उससे टीम के प्रदर्शन पर काफी सवाल भी उठे है। लेकिन इंग्लैंड की टीम इस हार को भुलाकर आज शानदार वापसी करना चाहेगी।

अभी तक इस विश्व कप में इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाजी में डेविड मलान फॉर्म में दिख रहे हैं उन्होंने तीन मैचों में 186 रन बनाए है जिसमें एक शतक भी शामिल है। इसके अलावा गेंदबाजी में रीस टॉप्ली अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं उन्होंने तीन मैचों में अभी तक 5 विकेट अपने नाम किए है।

ऐसी होगी पिच कंडीशन

वानखेड़े की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है। आईपीएल के दौरान भी यहां जमकर रन बरसते है। ऐसे में आज फिर दोनों टीमों के बीच एक हाई स्कोरिगं मैच होने की संभावना है। शाम होते-होते इस पिच पर गेंदबाजों को मदद मिलना काफी मुश्किल हो जाता है।

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, लियम लिविंगस्टन, हैरी ब्रूक, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, आदिल रशीद और रीस टॉप्ली ।

साउथ अफ्रीका टीम: तेम्बा बावूमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रासी वान डेर डूसैं, एडन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यान्सिन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, जेराल्ड कोएत्जी।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading