बगहा में फेल हुआ पैसेंजर ट्रेन का इंजन, दो घंटे तक चिलचिलाती धूप से हलकान रहे यात्री

1200 675 21595271 thumbnail 16x9 train

बगहाः पैंसेजर ट्रेन का इंजन फेल हो जाने के कारण गोरखपुर कैंट से नरकटियागंज जा रही सवारी गाड़ी के यात्री घंटों तक परेशान रहे. जानकारी के मुताबिक इंजन फेल होने के कारण खरपोखरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन कई घंटों तक खड़ी रही. जिसके कारण तपती दोपहरी में यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

इंजन में अचानक आई खराबीः बताया जाता है कि 05096 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज पैसेजर ट्रेन बगहा स्टेशन से खुलने के बाद जैसे ही खैरपोखरा स्टेशन पहुंची इंजन में खराबी आ गयी. जिसके बाद जांच की गयी तो पता चला कि ट्रेन का पावर इंजन फेल कर गया है।

भीषण गर्मी से हलकान रहे यात्रीः इंजन फेल होने की खबर से यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. चिलचिलाती धूप के कारण यात्री परेशान नजर आए. खासकर बुजुर्ग और छोटे बच्चे अत्यधिक गर्मी से बेचैन दिखे.छोटा रेलवे स्टेशन होने के कारण खरपोखरा में खाने-पीने का कोई भी इंतजाम नहीं था, जिसके कारण यात्री भूखे-प्यासे ही ट्रेन ठीक होने का इंतजार करते रहे।

दो घंटे बाद आया दूसरा इंजनः यात्री करीब दो घंटे तक यूं ही परेशान होते रहे. बाद में नरकटियागंज से दूसरे इंजन की व्यवस्था की गई. तकरीबन दो घंटे बाद दूसरा इंजन खरपोखरा लाया गया और फिर ट्रेन नरकटियागंज के लिए रवाना हुई. इस दौरान अधिकांश यात्री ट्रेन से बाहर निकलकर पेड़ की छांव में बैठे दिखे, वहीं कुछ यात्री टेंपो रिजर्व कर भैरोगंज और रामनगर के लिए रवाना हो गये।

“गोरखपुर कैंट से नरकटियागंज जाने वाली दैनिक सवारी गाड़ी बगहा से खुलने के उपरांत खरपोखरा स्टेशन पहुंची, जहां अचानक उसका पावर इंजन फेल हो गया. बाद में नरकटियागंज से दूसरे इंजन की व्यवस्था की गई. तकरीबन दो घंटे बाद दूसरा इंजन आने पर ट्रेन को नरकटियागंज भेजा गया.” संतोष कुमार पांडेय, स्टेशन मास्टर, बगहा

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.