पटना। स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 3453 पटना-गुवाहाटी के इंजन में उड़ान से पहले खराबी आ गई। विमान को दोपहर 1.15 बजे उड़ान भरना था, लेकिन तकनीकी खराबी की वजह से पटना एयरपोर्ट पर देर तक खड़ी रही।
बाद में दिल्ली से आए इंजीनियर ने विमान को ठीक किया। इस बीच गुवाहाटी के 76 यात्रियों को दिल्ली से आए विमान से भेजा गया। इससे पहले जिस विमान का इंजन खराब था उससे सभी यात्रियों को बोर्डिंग हो जाने के कारण विमान से उतारा गया। यात्री दूसरा विमान मंगाने के लिए हंगामा कर रहे थे। किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया गया। इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर करीब साढ़े पांच घंटे यात्री फंसे रहे और उन्हें दूसरे विमान से पौने सात बजे रवाना हुए। इधर, दिल्ली से पटना जाने वाले 160 यात्रियों को दो घंटे देर से एसजी 3453 विमान को एसजी 8714 बनाकर भेजा गया।