गोरखपुर। गीडा के बरहुआ के शिवशंकर यादव की बेटी अंकिता यादव की शादी तय हो गई थी, नवंबर में तिलक चढ़ना था। नंवबर, 2025 में शादी होनी थी। पिता शिवशंकर यादव के साथ परिवारीजन तिलक की तैयारी में जुटे थे। लेकिन, बुधवार को हुई घटना के बाद मांगलिक आयोजन की खुशियों की जगह मातम पसर गया।
घटना के बाद अंकिता की मां, दो भाई और उसकी एक बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता शिवशंकर ने कहा कि बेटी को आगे और पढ़ाई करनी थी। वह पढ़-लिखकर कुछ बनना चाहती थी, लेकिन सब खत्म हो गया।
मृतका के भाई रवि ने इसे साजिश बताते हुए कहा कि घटना में जिस कार का इस्तेमाल हुआ है, वो गाड़ी राजीव प्रजापति के नाम पर है। साजिश के तहत गाड़ी मांगकर बहन की हत्या की गई है।
घटना के समय बंधे पर करीब 10 लोग बैठे थे, उन्होंने सबकुछ देखा है। वे गवाही के लिए भी तैयार हैं। एसपी नार्थ ने बताया कि मृतका के परिवारीजन द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर पुलिस आसपास लगे सीसी कैमरों की जांच कर रही है, जिससे कि यह पता चले कि यह हादसा था या सोची समझी साजिश।
रात में ही एसएसपी ने देखा घटनास्थल
इधर, जिलाधिकारी के आदेश पर रात में ही छात्रा का पोस्टमार्टम हो रहा था, उधर एसएसपी डा.गौरव ग्रोवर घटनास्थल पहुंच गए। उन्होंने मौके की जांच की। उन्होंने मृतका के परिजनों से बात की और थाना पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया।
छात्रा की सगाई से भड़के सिरफिरे ने बुधवार को उस पर कार चढ़ा दी। घटना के बाद कार डिवाइडर से टकरा गई। छात्रा की मौके पर मौत हो गई, जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। छात्रा के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित प्रिंस यादव पर हत्या का केस दर्ज किया है।
बरहुआ की अंकिता यादव शहर के गंगोत्री देवी कालेज में स्नातक अंतिम वर्ष की छात्रा थी। कालेज जाने के लिए सुबह 10 बजे के करीब चौराहे पर आटो का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान सहजनवां से गोरखपुर की ओर आ रही तेज रफ्तार कार उसे टक्कर मारते हुए डिवाइडर से टकरा गई।
ग्रामीणों ने कार सवार कुशीनगर के हाटा थाना के ग्राम गणेशपुर सुकरौली के प्रिंस यादव को पकड़कर पुलिस के सिपुर्द कर दिया। इधर, शाम को मृतका के स्वजन डीएम आवास पर पहुंचे और कार चालक पर हत्या का आरोप लगाते हुए रात में ही शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की।
डीएम के निर्देश पर एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव की मौजूदगी में रात में ही छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतका के बड़े भाई रवि ने बताया कि तीन माह से प्रिंस बहन को परेशान कर रहा था।
बहन ने मां को यह बात बताई तो उन्होंने उसे एक बार फटकार भी लगाई थी। प्रिंस की ननिहाल गांव में ही है। इसीलिए वह गांव में आता-जाता था। मां के डांटने के बाद भी प्रिंस बहन को परेशान कर रहा था। इसीलिए उसका नंबर बहन ने ब्लाक कर दिया था।