लोक सभा चुनाव के पूर्व कार्यकर्ता और वोटरों को गोलबंद करने के लिए यूपी से भाजपा के राज्य सभा सांसद बाबू राम निषाद गोपालगंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की. साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. सांसद बाबू राम निषाद ने कहा कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में उत्साह है. उन्होंने यह भी कहा कि शंकराचार्यों में कोई नाराजगी नहीं है।
विपक्षी लोग भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहते थे कि ‘राम लला हम आयेंगे मंदिर वहीं बनायेगे, तारीख नहीं बताएंगे’. लेकिन, अब मंदिर भी बन गया और प्राण प्रतिष्ठा की तारीख भी बता दी गई है.”- बाबू राम निषाद, राज्यसभा सांसद
शंकराचार्य के बीच कोई विरोध नहीं
रामलाल प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शंकराचार्यों में नराजगी के मामले में उन्होंने कहा कि शंकराचार्यो में कोई नाराजगी नहीं है. थोड़े बहुत बयान ऐसे वैसे हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. बात का बतंगड़ बनाने वाले लोग बना रहे हैं. वहीं उन्होंने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि न्याय यात्रा बहुत सही समय पर निकली है. पीएम नरेंद्र मोदी के 10 साल होने जा रहे हैं. इस न्याय यात्रा में उन्हें यह मालूम चलेगा कि करीब 50 साल तक देश की सत्ता संभाली, लेकिन गरीब के कल्याण के लिए इनके 50 साल की सत्ता ने क्या किया और क्या नहीं किया।
न्याय यात्रा नहीं समझ बढ़ाने वाली यात्रा
भाजपा के राज्यसभा सांसद ने कहा कि राहुल गांधी जमीन पर रहेंगे तो इन्हें पता चलेगा कि मोदी ने 10 साल में गरीबों के उत्थान के लिए गरीबों के विकास के लिए उनके हक और अधिकार के लिए क्या क्या किया है और क्या क्या नहीं किया है. उन्होंने कहा कि राहुल की यह न्याय यात्रा नहीं समझ बढ़ाने वाली यात्रा है. 2024 में चुनाव होने वाला है और इस 2024 के चुनाव में यात्रा के माध्यम से टाइम पास करने के लिए निकले हैं।