जेपी नड्डा के दौरे से NDA में उत्साह, बीजेपी बोली-‘बढ़ेगा पार्टी का हौसला’ तो जेडीयू ने कहा-‘मिलेंगी सौगात’

GridArt 20240906 135556990

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पटना पहुंचने पर बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान जेपी नड्डा स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में कई परियोजनाओं की सौगात देंगे तो बीजेपी नेताओं के साथ अहम बैठक भी करेंगे. जेपी नड्डा के इस दौरे को लेकर NDA में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

‘नड्डाजी का दौरा हौसला भरेगा’: जेपी नड्डा के दौरे को लेकर बीजेपी के नेता खासे उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि देश के स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को लेकर पार्टी में खासा उत्साह है. माननीय नड्डाजी स्वास्थ्य मंत्रालय के कार्यों के साथ ही बीजेपी के संगठनात्म बैठकों में भी भाग लेंगे।

” बीजेपी का संगठन निरंतरता से संगठनात्मक कार्यों में लगा रहता है. अभी पार्टी का सदस्यता अभियान चल रहा है. बहुत ही शानदार रिस्पॉन्स पिछले कुछ दिनों में मिला है और मुझे लगता है कि माननीय नड्डाजी के आने से इसमें बहुत ही तेजी और बहुत ही मोटिवेशन सबको मिलनेवाला है.”- ऋतुराज सिन्हा, राष्ट्रीय महामंत्री, बीजेपी

‘गेमचेंजर होगा जेपी नड्डा का दौरा’: ‘बेहद सुखद है नड्डाजी का दौरा’: जेपी नड्डा के दो दिवसीय दौरे को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि नड्डाजी का ये दौरा बेहद ही सुखद है. कल वो दरभंगा AIIMS भी देखने जाएंगे. उत्तर बिहार के लिए दरभंगा में जो AIIMS बननेवाला है वो बहुत बड़ा गेमचेंजर होगा।

” कल वो दरभंगा जा रहे हैं. हमलोग भी साथ में जा रहे हैं. आज भी नड्डाजी पटना के IGIMS में जा रहे हैं. वहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी जा रहे हैं. मेरे ख्याल से हेल्थ सेक्टर में काफी सारा इनिशियेटिव लिया जा रहा है.”- संजय झा, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, जेडीयू

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.