भागलपुर। सैंडिस कंपाउंड में प्रवेश नि:शुल्क ही रहेगा। वहीं जुम्बा क्लास के लिए जिम की तरह शुल्क देना होगा। प्री बिड मीटिंग में आए प्रश्नों के संबंध में स्मार्ट सिटी की ओर से जवाब दे दिया गया है। इसके अंतर्गत स्मार्ट सिटी की ओर से टेंडर डालने वालों के द्वारा पूछे के प्रश्नों के संबंध में जवाब दिया गया है।
दरअसल स्मार्ट सिटी में विभिन्न सुविधाओं के संचालन के लिए स्मार्ट सिटी की ओर से नई एजेंसी के चयन की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके अंतर्गत इसके लिए टेंडर डालने वाली एजेंसियों ने प्री बिड मीटिंग में 28 सवाल पूछे थे। स्मार्ट सिटी की ओर से इन सवालों का जवाब दे दिया गया है। इसके अंतर्गत स्पष्ट किया गया है कि जुम्बा जिम के अंतर्गत ही आता है। पहले जुम्बा के लिए अलग से शुल्क लिया जाता था। ग्राउंड में दुकान लगाने की अनुमति के संबंध में कहा गया है कि स्मार्ट सिटी के अनुमोदन पर ही ऐसा किया जा सकता है। स्टेशन क्लब के पिछले हिस्से को रेस्टोरेंट के लिए उपयोग किया जा सकता है। साथ ही स्मार्ट सिटी से अनुमोदन प्राप्त कर अन्य कार्य के लिए भी उपयोग किया जा सकता है।