आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने पटना के अनु आनंद कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। यह प्राथमिकी कंपनी के प्रबंध निदेशक विमल कुमार समेत अन्य के खिलाफ की गई है।
ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी-ठगी के अलावा बिहार निवेशक हित अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। नवीन कुमार जायसवाल समेत अन्य की लिखित शिकायत पर ईओयू ने यह कार्रवाई की है।
आरोप है कि कंपनी के एमडी से नवीन ने खगौल के विजय सिंह पथ में साईं इन्कलेव प्रोजेक्ट में पहले तल पर 23 लाख रुपये देकर फ्लैट की बुकिंग मार्च 2016 में कराई थी। इसकी रसीद भी उनके पास है।
एग्रीमेंट के मुताबिक, 2018 में ही फ्लैट देने की बात कही गई थी। लेकिन, 8 वर्ष बीतने के बाद भी आज तक उन्हें यह फ्लैट नहीं मिला है।
दीघा की मनीषा कुमारी समेत अन्य ने भी इस कंपनी के खिलाफ पैसे लेकर फ्लैट नहीं देने का आरोप लगाया है।