इस कंपनी ने अपने कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट में दी रॉयल एनफील्ड बाइक

20231105 15160820231105 151608

दुर्गा पूजा समाप्त होते ही दीपावली का फेस्टिवल सीजन शुरू हो चुका है. विभिन्न कंपनियों द्वारा अपने यहां काम कर रहे कर्मचारियों को बोनस देने का शुभारंभ हो चुका है. कोई कुछ तो कोई कुछ दे रहा है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने भी अपने लाखों कर्मचारियों को दिवाली का बोनस दे दिया है.इसी बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि कंपनी के मालिक ने दिवाली बोनस के रूप में अपने स्टाफ को रॉयल एनफील्ड बुलेट बाइक गिफ्ट में दिया है. नीलगिरि जिले के कोटागिरी शहर में एक चाय बागान ने अपने कर्मचारियों को दिवाली सरप्राइस के रूप में रॉयल एनफील्ड बाइक गिफ्ट में दी. कंपनी की तरफ से रॉयल एनफील्ड बाइक पाकर कर्मचारी बेहद खुश हुए.

Satyavrat Singh: I am satyavrat Singh news reporter of vob from Munger Bihar.
Recent Posts
whatsapp