भागलपुर सहित बिहार के 3 शहरों में ईएसआईसी अस्पताल मंजूर

Esic hospital

नई दिल्ली में केंद्रीय श्रम मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में मंगलवार को कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की 194वीं बैठक में निगम के कार्यकलापों की समीक्षा हुई। बिहार से इस बैठक में श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनन्द शामिल हुए। बैठक में बीमित कामगारों के हितों को लेकर कई निर्णय लिए गए। ईएसआईसी की ओर से मुजफ्फरपुर, बेगूसराय एवं भागलपुर में 100 बिस्तर का ्लअस्पताल खोलने की मंजूरी दी गई। इसके निर्माण होने से राज्य के अन्तर्गत निगम से सम्बद्ध बीमित व्यक्तियों एवं उनके आश्रितों के इलाज की व्यवस्था हो सकेगी।

बैठक में ईएसआईसी बिहार से संबंधित लंबित मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई का अनुरोध किया गया। बिहार सरकार की ओर से अनुरोध किया गया कि कर्मचारी राज्य बीमा अन्तर्गत बीमित व्यक्तियों एवं उनके आश्रितों को इलाज से संबंधित औषधि प्रतिपूर्ति देयक आदि के भुगतान हेतु ऑनगोइंग पेमेंट की वर्तमान व्यवस्था को कर्मचारी राज्य बीमा सोसायटी के कार्यान्वयन होने तक चालू रखा जाए।

निगम के 100 बेड वाले अस्पताल के निर्माण हेतु मुजफ्फरपुर को दो करोड़ नौ लाख पच्चीस हजार नौ सौ अठारह के भुगतान किया गया है। 5.07 एकड़ भूमि हस्तान्तरण का प्रस्ताव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार से प्राप्त हुआ है। इस पर ईएसआईसी की मंजूरी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। बेगूसराय के बरौनी में 100 बेड वाले ईएसआईसी अस्पताल और डीसीबीओ (डिस्पेंसरी सह शाखा कार्यालय) की स्थापना के लिए 5.5 एकड़ जमीन उपलब्ध करायी गयी है जो एचएफसीएल, मुख्यालय (हिंदुस्तान फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशन लिमिटेड, रसायन और उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार), नोएडा (यूपी) के अधीन है। इस संबंध में संबंधित विभाग से वार्ता कर सहमति प्राप्त करने का अनुरोध किया गया है। वहीं भागलपुर में 100 बेड वाले अस्पताल के निर्माण हेतु भी निगम ने सैद्धांतिक सहमति प्रदान की है।

 

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.