भागलपुर। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) अस्पताल निर्माण से पहले जमीन का मामला फंस गया है। जिला प्रशासन ने सबौर स्थित कुरपट मौजे की जिस जमीन का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा है। वह विवादित निकल गयी है। सबौर के राजस्व कर्मचारी व अंचल अमीन की रिपोर्ट में चिह्नित जमीन पर दीवानी मुकदमा लंबित बताया गया है। निदेशालय (चिकित्सा सेवाएं) ने मुकदमे की अद्यतन रिपोर्ट के साथ समाहर्ता से पूरा मंतव्य मांगा है। चिकित्सा सेवाएं के निदेशक ने समाहर्ता को पत्र भेजा है।
अपर समाहर्ता (राजस्व) महेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि निदेशालय की आपत्ति मिली है। चिह्नित भूमि पर मुकदमे की अद्यतन स्थिति और मंतव्य के साथ जल्द ही समाहर्ता को रिपोर्ट दी जाएगी। ताकि वे वस्तु स्थिति से अवगत होते हुए निदेशालय को जवाब दे सकें।