पटना। पटना जंक्शन पर सोमवार रात किन्नरों ने बिहार पुलिस के सिपाही को बेरहमी पीटा। इससे वह बेहोश हो गया तथा गंभीर रूप से जख्मी भी हो गया। यही नहीं, उसकी वर्दी भी फाड़ दी। पीड़ित की शिकायत पर रेल थाने की पुलिस ने एक किन्नर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ रेल थाने में केस दर्ज किया गया है। पीड़ित ने बताया कि जब वह गंभीर रूप से जख्मी होकर गिर गया और बेहोश हो गया तो उसके रिश्तेदार ने तुरंत रेल पुलिस को फोन पर इसकी जानकारी दी। सूचना पर रेल पुलिस पहुंची और एक किन्नर मुस्कान कुमार को पकड़ लिया, जबकि अन्य भाग गए। पुलिस ने जख्मी सिपाही को भर्ती कराया। पीड़ित के बयान पर रेल थाना में मुस्कान, कोयली और संतोष गुरु के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है। रेल थानेदार राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि सिपाही से मारपीट करने वाले किन्नर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पटना जंक्शन पर किन्नरों ने सिपाही को बेरहमी से पीटा


Related Post
Recent Posts