Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

चपरासी का भी नौकरी नहीं मिलता अगर लालू जी का बेटा नहीं होता तेजस्वी, दिलीप जयसवाल का लालू के लाल पे तीखा हमला

GridArt 20240819 125005149 jpg

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि नौकरी देने की बात करने वाले तेजस्वी खुद 9वीं फेल हैं। पिता लालू का रहमोकरम नहीं होता तो चपरासी की नौकरी भी नहीं मिलता। मोतिहारी में पार्टी के कार्यसमिति की बैठक में उन्होंने यह बातें कही।

बीजेपी सांसद राधामोहन सिंह के नेतृत्व में यह कार्यक्रम गांधी सभागार में किया गया था। जहां बीजेपी नेताओं ने अपने प्रदेश अध्यक्ष का जमकर स्वागत किया। इस बीच मंच को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि एक राजकुमार है जो नौकरी देनी की बात करता है। लेकिन यदि वह लालू का बेटा नहीं होता तो नवमीं पास को चपरासी का भी नौकरी नहीं मिलता।

वही लालू-राबड़ी पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले मुख्यमंत्री के घर से अपराध और अपहरण का रोजगार चलता था। लेकिन आज तेजस्वी यादव युवाओं को रोजगार देने की बात करता है। वही इस कार्यक्रम में सामिल बीजेपी सांसद राधामोहन सिंह ने आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि विपक्ष अफवाह फैलता है क्योंकि आज सदन में ओबीसी दलित महादलित सांसद अगर किसी पार्टी है तो वो बीजेपी में ही है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी खुद ओबीसी से आते है और भगवान ने उन्हें धरती पर इनसब के उत्थान के लिए ही भेजा है।