Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘इज्जत देने के बाद भी पलट गए चाचा’, नीतीश कुमार का गृह जिला नालंदा में तेजस्वी यादव की दहाड़

GridArt 20240225 110044553

सीएम नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्र के तहत पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्हीं के गृह जिले में उन्हीं पर हमला बोला. तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने नीतीश कुमार को काफी सम्मान देने का काम किया इसके बावजूद वो बिना बताए पलट गए. तेजस्वी ने कहा कि बिहार की सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद उन्होंने नीतीश कुमार को दो बार सीएम बनाया।

“वो कहते थे कि भाजपा हमारी पार्टी को तोड़ने का काम कर रही है. बिहार में सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद हमने उन्हें दो बार सीएम बनाया. एक बार 2015 में और एक बार 2022 में जब वे एनडीए से अलग हुए. उनके पास मात्र 45 सीट है. नौकरी को लेकर कहे थे कि बाप के यहां से पैसा लाएगा. इसके बावजूद हमने उनको सम्मान दिया. अचानक बिना बताए हमारे चाचा पलट गए.” -तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, विधानसभा

तीन मार्च को पटना में रैलीः तेजस्वी यादव ने शनिवार को नालंदा के एकंगरसराय प्रखंड के सुकदेव हाईस्कूल मैदान में जन विश्वास यात्रा के लोगों को संबोधित किया. उन्होंने पटना में 3 मार्च को आयोजित होने वाले रैली में लोगों को भाग लेने के लिए निमंत्रण दिया. सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा पर जमकर बरसे।

‘मौका मिला तो बिहार को बदल देंगे’: तेजस्वी ने कहा कि जब मोदी और नीतीश के सामने लालू नहीं झुके तो तेजस्वी भी नहीं झुकेगा. कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा कि हम आपकी लड़ाई लड़ने आए हैं. यदि साथ दीजिएगा तो नया बिहार बनाएंगे. यहां कारखाने लगेंगे, विकास के काम बढ़ेंगे, नौकरी और रोजगार के साथ शिक्षा, चिकित्सा सब कुछ बेहतर होगा।

‘आपलोगों का साथ चाहिए’: आप लोगों ने 2020 में हमें 115 का ताकत दिया. 122 से मात्र 7 सीट दूर हैं. आपलोगों के सहयोग से इसे भी पूरा कर लेंगे. उन्होंने कहा कि 2020 में वादा किया था कि 10 लाख युवकों को सरकारी नौकरी देंगे. उस लक्ष्य को पूरा कर रहे थे. मात्र 17 महीने में लाखों युवाओं को नौकरी देने का काम किया. जब ऐलान किए थे तो नीतीश कुमार कहे थे कि कहां से पैसा लाएगा. अब क्रेडिट ले रहे हैं तो दर्द हो रहा है।

चांदी का मुकुट से स्वागतः तेजस्वी यादव ने कहा कि मैंने सबसे पहले 10 लाख को नौकरी देने की बात कही तो क्रेडिट कौन लेगा? इसपर जनता तय करें. तेजस्वी ने कहा कि आगामी 3 मार्च को पटना चलना है. गांधी मैदान को पाट देना है. पटना में आएंगे तो चाचा भाजपा का पतन शुरू हो जाएगा. इस मौके पर तेज प्रताप यादव, मनोज झा, शक्ति यादव, इस्लामपुर के विधायक राकेश रौशन ने चांदी का मुकुट पहनाकर अभिनंदन किया. रवि ज्योति, राजद जिलाध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading