‘डरावनी घटनाओं के भयावह आंकड़े देखकर भी आपको सब सही दिखाई दे रहा है’, नीतीश पर तेजस्वी का हमला

पिछले कुछ दिनों से बिहार में अपराध की घटनाएं बढ़ गई है. पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया पर बिहार का क्राइम बुलेटिन जारी कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा कि इन डरावनी घटनाओं के भयावह आंकड़े देखकर भी आपको बिहार में सब सही दिखाई दे रहा है तो मतलब सब ठीक नहीं है।

GridArt 20240904 093703319GridArt 20240904 093703319

“रूह को झकझोरने वाले विगत चंद दिनों के आपराधिक आंकड़े. अगर इन डरावनी घटनाओं के भयावह आंकड़े देखकर भी आपको बिहार में सब सही दिखाई दे रहा है तो मतलब सब ठीक नहीं है. कृपया विगत चंद दिनों की बिहार में घटित चंद आपराधिक घटनाओं का अवलोकन कीजिए.”तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
whatsapp