Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

छह दिन बाद भी युवती की मौत का नहीं चला सुराग, जांच में खाली हाथ जीआरपी

ByKumar Aditya

अप्रैल 27, 2025
20250422 145915

भागलपुर, 27 अप्रैल।सबौर स्टेशन के आउटर पर 22 अप्रैल की रात हुई युवती की संदिग्ध मौत के मामले में छह दिन बीतने के बाद भी जीआरपी और रेलवे प्रशासन को कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है। मामले की जांच में अब तक कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है।

दो दिन पहले जीआरपी की टीम ने मृतका का मोबाइल फोन खगड़िया जिले के मुजाहिदपुर स्थित उसके घर से जब्त किया था। अब मृतका के परिजनों ने मोबाइल फोन को लौटाने की मांग की है।

रेलवे प्रशासन ने भी घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद ने बताया कि भागलपुर एरिया मैनेजर, आरपीएफ के सहायक कमांडेंट और एसीएम के नेतृत्व में यह कमेटी मामले की जांच कर रही है।

घटना को लेकर जब जीआरपी इंस्पेक्टर से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। इससे मामले को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब अब भी अधर में लटका हुआ है।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *