बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशी तैयारी में जुट गए हैं. इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है. सीटिंग विधायकों को लेकर जनता में काफी नाराजगी है. स्थानीय मुद्दों को लेकर जनता गोलबंद हो रही है. राजधानी पटना का दीघा विधानसभा क्षेत्र हॉट सीट होते जा रही है. यहां से भाजपा विधायक संजीव चौरसिया 2020 में लगातार दूसरी दफे चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. हालांकि स्थानीय जनता अपने प्रतिनिधि को लेकर खुश नहीं है. इधर, पटना के जाने-माने समाजसेवी बिट्टू सिंह ने दीघा विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान की शुरूआत कर दी है. जनसंपर्क में स्थानीय लोगों की अच्छी भागीदारी देखी जा रही है.
दीघा में काफी कुछ करने की जरूरत है…
पटना के दीघा विधानसभा क्षेत्र से आने वाले समाजसेवी व जदयू नेता बिट्टू सिंह ने आज वार्ड संख्या 20 में जनसंपर्क किया. पुनाईचक इलाके में उन्होंने घूम घूम कर लोगों से फीडबैक लिया. क्या समस्याएँ हैं, इस बारे में विस्तार से जानकारी ली. इस दौरान स्थानीय लोगों की भारी भीड़ आगे-पीछे चल रही थी. उन्होंने कहा कि जिन्हें क्षेत्र में काम करना चाहिए था, उन्होंने कुछ नहीं किया है. आप खुद जनता से पूछिए, मोहल्ला की सड़कें किस स्थिति में है. दीघा विधानसभा क्षेत्र के किसी भी मोहल्ले में चले जाइए, सड़कें खराब दिखेंगी. कहीं कोई काम नहीं हुआ है. खेल मैदान नहीं है. दीघा क्षेत्र में काफी कुछ करने की जरूरत है. वार्ड संख्या 20 के स्थानीय लोगों ने बताया कि अब परिवर्तन होना चाहिए. लगातार दो बार से संजीव चौरसिया चुनाव जीत कर विधायक बन रहे, लेकिन क्षेत्र के विकास पर ध्यान नहीं दे रहे. ऐसे में इस बार अगर बिट्टू सिंह चुनाव मैदान में उतरते हैं तो 100 फीसदी समर्थन रहेगा.
प्रदेश भाजपा कार्यालय से अभियान की थी शुरूआत की
पटना के दीघा विधानसभा क्षेत्र से समाजसेवी बिट्टू सिंह चुनावी तैयारी में जुट गए हैं. 28 फरवरी को इन्होंने भाजपा के प्रदेश कार्यालय के पीछे वार्ड-21 के कमला नेहरू नगर स्थित स्लम बस्ती से अभियान की शुरूआत कर दी है. स्थानीय लोगों के बीच बिट्टू सिंह सिंह पहुंचे और समस्याओं के बारे में जाना. साथ ही अपनी कार्ययोजना बताई थी. इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय वोटर्स मौजूद थे.
दीघा विधानसभा क्षेत्र से अपार स्नेह है-बिट्टू
जेडीयू नेता बिट्टू सिंह ने कहा कि मेरी पत्नी इस बार पटना नगर निगम का चुनाव लड़ी थी, सिर्फ दीघा विधानसभा क्षेत्र से 35 हजार वोट मिले थे. हम लोगों के बीच रहते हैं, लोगों का प्यार है. तभी तो आज इतने लोग आये हैं. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने 10 सालों तक जिनको वोट दिया, उन्होंने इस क्षेत्र के लिए, स्थानीय लोगों के लिए क्या किया है ? उन्हें यह बताना चाहिए. स्थानीय विधायक को रिपोर्ट कार्ड जारी करनी चाहिए. लगातार दो बार से दीघा विधानसभा से चुनाव जीत रहे विधायक संजीव चौरसिया ने किस तरह अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है. यह बताने की जरूरत है.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.