Animal की रिलीज से पहले ही Ranbir Kapoor ने कमा लिए करोड़ों, बंपर हो रही एडवांस बुकिंग

GridArt 20231127 142916536

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और बॉबी देओल (Bobby Deol) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) इन दोनों चर्चाओं में बनी हुई है। इन दिनों पूरी स्टार कास्ट फिल्म की प्रमोशन में बिजी है। यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है। कमाल की बात यह है कि फिल्म ने रिलीज से पहले ही करोड़ों की कमाई कर ली है। जी हां… फिल्म की एडवांस बुकिंग बंपर हो रही है। 25 नवंबर से शुरू हुई फिल्म ने एडवांस बुकिंग में अब तक 6 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। ऐसे में अब फिल्म की बेहतर ओपनिंग की उम्मीदें की जा रही हैं।

फिल्म में पहली बार रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की जोड़ी साथ देखने को मिलेगी, जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। अब तक की एडवांस बुकिंग देखने के बाद इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि रणबीर कपूर के एंग्री यंग मैन किरदार वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग से अपनी शुरुआत कर सकती है।

Animal की कितने करोड़ की हो चुकी है एडवांस बुकिंग 

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर और अनिल कपूर (Anil Kapoor) की फिल्म ‘एनिमल’ की अब तक 2 लाख 99 हजार 86 टिकट्स बिक चुकी हैं। ऐसे में फिल्म एडवांस बुकिंग में ही 6.42 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है, जो एक बड़ी रकम है। साथ ही फिल्म के टिकट की कीमतों की बात करें तो, दिल्ली-एनसीआर में ‘एनिमल’ के टिकट की कीमत 250 रुपये से शुरू हैं। संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) के निर्देशन में बनी इस फिल्म को हिंदी भाषा के साथ-साथ तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

क्या है Animal की कहानी में खास?

हाल में फिल्म का टीजर और ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसमें बाप और बेटे के बीच की बॉन्डिंग को दिखाया गया है। फिल्म में भी बाप-बेटे के बीच की तकरार और प्यार को दर्शाया गया है। जहां पिता को गोली लगने के बाद कैसे एक बेटा बदला लेता है। फिल्म में बॉबी देओल (Bobby Deol) एक खूंखार विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं, जिसने सभी को हैरान कर दिया। इसके अलावा फिल्म में सुरेश ओबेरॉय, शक्ति कपूर, तृप्ति डिमरी जैसे कई कलाकारों ने अहम किरदार में नजर आने वाले हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts