केके पाठक के आदेशों का भी असर नहीं! सुपौल में शौचालय नहीं बनवाने पर लटकी कार्रवाई की तलवार

kk pathak school e1702741312703

केके पाठक ने जब से शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का पद संभाला है तब से बिहार के सरकारी स्कूलों में आमूल चूल परिवर्तन का दौर जारी है. केके पाठक सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर ही काम नहीं कर रहे हैं बल्कि छात्रों को बेसिक सुविधाएं भी स्कूल में मिले इसके भी आदेश दे रखे हैं. केके पाठक के आदेश का पालन कराने को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी सजग रहते हैं. केके पाठक के आदेशों का पालन नहीं करने पर सुपौल जिले के 19 विद्यालय प्रभारियों पर विभागीय कार्रवाई की तलवार लटकी है।

एक एचएम के खिलाफ निलंबन की अनुशंसा

बताया जाता है कि इनके विद्यालयों में शौचालय निर्माण नहीं कराया गया है. तो विभिन्न विद्यालयों में मरम्मत कार्य में लापरवाही बरती गयी है. ऐसे 19 एचएम से शॉकोज पूछा गया है. आधे दर्जन एचएम को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है. मध्य विद्यालय सिमराहा मरौना के एचएम जितेंद्र कुमार रमण के खिलाफ निलंबन की अनुशंसा की गई है. कहा गया है कि मध्य विद्यालय सिमराहा मरौना में बालक बालिका शौचालय निर्माण काम नहीं कराने को लेकर एचएम का वेतन स्थगित किया गया था।

शौचालय निर्माण को ले एचएम से शोकॉज

शोचालय निर्माण को लेकर विभिन्न प्रखंड के 18 एचएम से शोकॉज पूछा गया है. इसमें छातापुर के मध्य विद्यालय चकला, मध्य विद्यालय भवानीपट्टी, मध्य विद्यालय छातापुर और मध्य विद्यालय तमुआघाट, मरौना के मध्य विद्यालय कदमाहा और उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिकोंच, सरायगढ़ के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरली, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्याणपुर, प्राथमिक विद्यालय गंगापुर मुरली और मध्य विद्यालय भपटियाही, त्रिवेणीगंज के मध्य विद्यालय जदिया, उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय खूंट, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुड़िया, प्राथमिक विद्यालय हीरापट्टी और प्राथमिक विद्यालय गोनहा, किशनपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरही बेलही और उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुखासन किशनपुर, प्रतापगंज के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जदिया और सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय अमहा के एचएम शामिल हैं।

आधे दर्जन एचएम को दी गई चेतावनी

अतिरिक्त वर्ग कक्ष और नवसृजित भवन निर्माण को लेकर जिले के आधे दर्जन एचएम को चेतावनी भी दी गई है. सभी को 25 दिसंबर तक निर्माण कार्य पूर्ण करने का आदेश दिया गया है. इसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय अनुसूचित जाति सरायगढ़, मध्य विद्यालय कमलपुर बसंतपुर, प्राथमिक विद्यालय आजम ओला दीपनगर राघोपुर, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय थरिया पुनर्वास किशनपुर, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय पूर्व टोला हरिराहा राघोपुर, प्राथमिक विद्यालय नोनपार राम टोला सरायगढ़ के एचएम शामिल हैं।

शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई जगह निर्माण कार्य चल रहा है. इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.”- प्रवीण कुमार, डीपीओ एसएससी

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.