दरभंगा में मार्निंग वॉक करने वाले भी नहीं सुरक्षित; 7 किशोरों को वाहन ने रौंदा

02 10 2023 accident 3 23545257 1307260

दरभंगा जिले के पतोर थाना ओपी क्षेत्र में फेकला-पतोर पथ पर होरलपट्टी गांव के निकट मार्निंग वॉक कर सड़क किनारे बैठे सात किशोरों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिसमें दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि पांच गंभीर रूप से जख्मी हो गए। एक को इलाज के दौरान पीएमसीएच (PMCH Hospital) रेफर कर दिया गया है।

मृतकों की पहचान पतोर ओपीक्षेत्र के पतोर पंचायत के रामपुरा टोला निवासी हरेराम मुखिया के पुत्र नीतीश मुखिया (16) और छत्तीस मुखिया (14) के रूप में हुई है। वहीं गंभीर रूप से घायल सुभाष मुखिया के पुत्र राजू मुखिया(13) की स्थिति नाजुक देखते हुए डीएमसीएच से पीएमसीएच रेफर किया गया है।

वहीं अन्य घायलों में महेश मुखिया के पुत्र रामज्ञान मुखिया (16),लाला मुखिया के पुत्र सचिन मुखिया (15), हरिश्चंद्र मुखिया के पुत्र श्यामसुंदर मुखिया (10), रामजौगतार मुखिया के पुत्र रवि मुखिया (12) का इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है। हादसे के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस CCTV की कर रही जांच

घटना की सूचना मिलते पतोर ओपी व बहादुरपुर थाना की पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन (Bihar Crime) कर रही है। वाहन का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।

मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

इधर पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है टक्कर मार कर भागने वाले वाहन की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि इसके लिए फेकला पतोर पथ में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जाएगा। हादसा जहां हुआ, वह चौर का इलाका है। घायल किशोरों (Accident News) से पूछताछ में कोई टेम्पो बता रहा है तो कोई मैजिक वाहन होने की बात कह रहा है। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से ही वाहन के बारे में जानकारी मिल पाएगी।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts