पाकिस्तान का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप में बेहद खराब रहा है। टीम को भारत और USA के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। पकिस्तान की टीम पहले ही दौरे से बाहर भी हो गई थी। इसके बाद से टीम को काफी ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। टीम के कप्तान बाबर आजम पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने जमकर निशाना साध रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने बाबर आजम को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है।
‘नेपाल की टीम भी नहीं चुनेगी’
बाबर आजम को पाकिस्तान का बेस्ट बैट्समैन माना जाता है। इसी बीच शोएब मलिक ने कहा है कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लायक नहीं हैं। उन्हें नेपाल की टीम भी नहीं चुनेगी। बाबर आजम पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हमारा बेस्ट प्लेयर बाबर आजम है। मैं सिर्फ टॉप की चार पांच टीम की बात करूं तो क्या उसमें बाबर आजम फिट हो सकते हैं। क्या टी20 फॉर्मेट में उन्हें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और इंडिया की प्लेइंग XI में जगह मिलेगी? नहीं।
टी20 वर्ल्ड कप में नहीं था कुछ खास प्रदर्शन
बाबर आजम का प्रदर्शन इस टी 20 वर्ल्ड कप कुछ खास नहीं रहा था। उनकी स्ट्राइक रेट को लेकर काफी ज्यादा सवाल उठ रहे थे। इसके अलावा उनकी कप्तानी को लेकर भी काफी ज्यादा आलोचना हुई थी। टीम सलेक्शन को लेकर भी बाबर को आलोचना का सामना करना पड़ा था।
टी 20 वर्ल्ड कप से पहले बने थे कप्तान
वनडे वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट से पकिस्तान की कप्तानी छोड़ी थी। हालांकि बाद में पीसीबी ने नए चैयरमेन ने उन्हें फिर से कप्तान बना दिया था। उनसे पहले शाहीन शाह अफरीदी टीम की कप्तानी कर रहे थे। उन्हें कप्तानी से हटाने की वजह से काफी ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ा था।