Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सुल्तानगंज विधानसभा में हर कारगार को मिलेगा पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ : पवन मिश्रा

ByKumar Aditya

नवम्बर 9, 2023 #Bhagalpur news, #Pawan Mishra, #Sultanganj
20231109 195953

सुल्तानगंज विधानसभा में हर कारगारों को मिलेगा पीएम विश्वकर्म योजना का लाभ – पवन मिश्रा

प्रखंड के इंग्लिश चीचरोंन् में आयोजित हुई थी विधानसभा स्तरीय बैठक

बैठक में मौजूद रहे प्रदेश कार्य समिति सदस्य पवन मिश्रा 

सुल्तानगंज: भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा स्तरीय बैठक प्रखंड के इंग्लिश चीचरोंन् में उत्तरी मंडल अध्यक्ष कुमार मंगलम के अध्यक्षता और प्रदेश कार्य समिति सदस्य पवन मिश्रा के नेतृत्व में संपन्न हुई। जिसमें  प्रधानमंत्री के जन्म जयंती से लागू हुए विश्वकर्म योजना पर विस्तार से विचार विमर्श कर विधानसभा क्षेत्र में इसे जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया।

IMG 20231109 WA0090
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा

आयोजित बैठक में शाहकुंड मंडल अध्यक्ष रोबिन सिंह, योगेश पाण्डे, मुकेश सिंह, सतीश कुमार उर्फ कन्हैया झा, दक्षिणी मंडल युवा अध्यक्ष सत्यम मिश्रा, प्रवीण मिश्रा, मनोरंजन मिश्रा सहित पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह् विश्वकर्म योजना के प्रभारी पवन मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मजयंती से लागू हुए विश्वकर्म योजना पर विस्तार से विचार विमर्श कर विधानसभा क्षेत्र में इसे जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। आयोजित बैठक शाहकुंड मंडल अध्यक्ष रोबिन सिंह, योगेश पाण्डे, मुकेश सिंह, सतीश कुमार उर्फ कन्हैया झा, दक्षिणी मंडल युवा अध्यक्ष सत्यम मिश्रा, प्रवीण मिश्रा, मनोरंजन मिश्रा सहित पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह् विश्वकर्मा योजना के प्रभारी पवन मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म जयंती से प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना की शुरुआत हुई है इसके जरिए अपने हाथों और उपकरणों से काम करने वाले कारगारों और शिल्पकारों को सहायता प्रदान की जाएगी इस योजना में 18 व्यवसायों में लगे कारीगरों और शिल्पकारों  को शामिल किया गया है। सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के काफी संख्या में कारगर और शिल्पकारों को इसका लाभ मिलेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *