जनवरी 2024, ये दिन शायद ही कोई भूल पाएगा। सालों तक इंतजार करने के बाद रामभक्तों के मन की इच्छी पुरी हुई और अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ। हालांकि मंदिर अभी पुरी तरह से तैयार नहीं हुआ है मगर पहला तल तैयार हो गया है और गर्भ गृह में रामलला की मूर्ति भी स्थापित कर दी गई है। अब हर कोई तो अयोध्या नहीं पहुंच पाया इसलिए लोगों ने अपनी तरह से अपनी भक्ति दिखाने का प्रयास किया। कोई बिस्किट से राम मंदिर की रेप्लिका बना रहा है तो कोई मेट्रो में भजन गाता हुआ नजर आ रहा है। अब एक बच्चे ने कुछ अलग तरीके से अपनी भक्ति दिखाई है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रुबिक्स क्यूब से भगवान राम की तस्वीर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा कुछ रूबिक्स क्यूब को पूरा सॉल्व कर रहा है तो कुछ में अलग-अलग कलर को एक साथ लाकर छोड़ दे रहा है। इसके बाद वह बच्चा उन सभी क्यूब्स को एक साथ लगा रहा है। जब वह सभी रूबिक्स क्यूब को एक साथ एक जगह पर लगा देता है तो नजारा कुछ और ही बन जाता है। वीडियो में आप देखेंगे कि बच्चे ने रुबिक्स क्यूब को जोड़कर भगवान राम की दिल जीतने वाली तस्वीर बनाई है। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर upsc_prep_official नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 4 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद लोग कमेंट सेक्शन में जय श्रीराम कमेंट कर रहे हैं।