चार जून का सभी को बेसब्री से इंतजार, रिजल्ट से पहले रणनीति बनाने में जुटे NDA और महागठबंधन

GridArt 20240603 121336693

पटना: लोकसभा चुनाव के बाद अब 4 जून के रिजल्ट का इंतजार हो रहा है. ऐसे एग्जिट पोल में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनती दिखाई दे रही है. रिजल्ट से पहले मिले दो दिनों में नेता रणनीति बनाने में लग गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और संजय झा आज दिल्ली चले गए हैं. तेजस्वी यादव 1 जून से ही दिल्ली में है. बिहार एनडीए के नेता जश्न की तैयारी कर रहे हैं. वहीं महागठबंधन के भी नेता काउंटिंग पर नजर बनाये हुए हैं।

सभी की नजर काउंटिंग पर: एग्जिट पोल में एनडीए को फिर से बंपर सीट मिलते हुए दिखाया गया है. 4 जून के रिजल्ट से पहले 2 और 3 जून को 2 दिनों का समय है. इन दो दिनों में बिहार के नेता रणनीति बनाने में लगे हुए हैं विशेष कर जो उम्मीदवार हैं. अपने-अपने काउंटिंग सेंटर की तैयारी कर रहे हैं, वहीं पार्टी के बड़े नेता एग्जिट पोल के आधार पर अपनी तैयारी कर रहे हैं. बीजेपी, जदयू, राजद, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पटना में हैं और काउंटिंग पर इनकी नजर है।

“अभी हम लोगों की नजर 4 जून को होने वाली काउंटिंग पर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली चले गए हैं और एक तरह से एक्शन में हैं. अभी हम लोग कोई रेस्ट करने वाले नहीं है. सभी फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.” -ललन सर्राफ, जदयू, एमएलसी

“बीजेपी के सभी उम्मीदवार 4 जून को होने वाले काउंटिंग को लेकर सतर्क है और बीजेपी के नेता अभी कोई रेस्ट लेने वाले में से नहीं है.” -राकेश सिंह, प्रवक्ता भाजपा

लालू परिवार ले रहे फीडबैक: 40 सीटों पर चुनाव प्रचार में इंडिया और एनडीए गठबंधन के सभी दिग्गज नेताओं ने ताकत लगाई है. 70 दिन से भी अधिक थका देने वाले चुनाव पर कर अभियान के बाद भी नेताओं को अभी चैन कहां है. उन्हें तो 4 जून के रिजल्ट का इंतजार है. लालू परिवार भी अभी पटना में ही है. एग्जिट पोल के बाद अपने कार्यकर्ताओं से लगातार फीडबैक ले रहे हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.