Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

इंडिया गठबंधन से ममता बनर्जी द्वारा अलग होने पर सभी लोग करेंगे मनाने का काम: अजित शर्मा

ByRajkumar Raju

जनवरी 24, 2024
ajit sharma 1

भागलपुर इंडिया गठबंधन से ममता बनर्जी द्वारा अलग होने की बात कहे जाने के बाद पूरे गठबंधन की चुल हिल गई है, गठबंधन के घटक दल ममता बनर्जी को मनाने की बात करते दिख रहे हैं. कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि उन्हें यह समाचार सुनकर आश्चर्य हुआ है, पहले जब गठबंधन बना रहा था तो ममता बनर्जी को यह जानकारी थी कि कम भी इस गठबंधन में है. फिर क्यों ऐसा फैसला ले रही है इस पर सभी घटक दल के लोग उनसे मुलाकात कर देश को बचाने के लिए और बीजेपी को हराने के लिए गठबंधन में बने रहने की बात करेंगे.