‘सबका बदला लेगा तेरा..’, भोजपुर में तीन दोस्तों को मारी गोली, 4 साल पहले हुए मर्डर का इंतकाम

GridArt 20240823 153430987

बिहार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि इनके सामने पुलिस और न्यायालय कुछ भी नहीं है. आए दिन अपराधिक घटना को अंजाम देते रहते हैं. ताजा मामला भोजपुर से आ रहा है, जहां गैग्स ऑफ वासेपुर के फैजल खान की तरह कट्टा चलाने का मामला सामने आया है. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के बड़ी मस्जिद गुदरी की है. इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गयी जब एक साथ तीन युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग की गयी।

भोजपुर में हत्या का बदला लेने के लिए फायरिंगः गुरुवार की शाम आरण्य देवी मंदिर स्थित बिस्कुट गली के पास फायरिंग की गयी. गुदरी निवासी ज्योति प्रकाश का पुत्र राहुल कुमार उर्फ लाठी (25), अबरपुल पड़ाव निवासी बलिराम प्रसाद का पुत्र अमन सोनी (31) और आरण्य देवी मंदिर निवासी स्वर्गीय बैजु प्रसाद का पुत्र जितू कुमार (26) को गोली लगी है. तीनों को आनन-फानन में बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

2019 में गौतम की हुई थी हत्याः गोलीबारी की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के अनुसार गोली से घायल तीन युवकों में दो युवकों का अपराधिक इतिहास रहा है. 2019 में गौतम हत्याकांड के आरोपी हैं. पुलिस को आशंका है कि इसी हत्या का बदला लेने के लिए गोलीबारी की गयी है. हालांकि तीनों की जान बाल-बाल बच गयी है. पुलिस तीनों का बयान दर्ज कर रही है।

पांच बदमाशों ने की गोलीबारीः गोलीबारी में घायलों ने बताया कि अंशु कुमार नामक एक युवक के साथ उनका पूर्व का विवाद चल रहा था. गुरुवार को सभी मुहल्ले में ही खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे थे. तभी अंशु और उसके साथ करीब चार-पांच की संख्या में हथियार से लैस बदमाश आएं और हम लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. तीनों साथी को गोली लग गई. डॉक्टर के मुताबिक तीनों खतरे से बाहर हैं।

“गोली से जख्मी तीन युवक हमारे अस्पताल में आए हैं. जिनकी गोली निकाल दी गयी है. फिलहाल तीनों खतरे से बाहर हैं लेकिन उन्हें चिकित्सक के देखरेख में अभी रखा जा रहा है.” -डॉ विकास सिंह, चिकित्सक

छानबीन में जुटी पुलिसः नगर थाना प्रभारी देवराज राय ने घटना की पुष्टि की है. भोजपुर पुलिस की ओर से प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गयी है. बताया कि पूर्व की रंजिश में हथियार से लैस बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. द्वारा तीन लोग को गोली मारी गई है. इनमें जख्मी दो युवकों पूर्व में हुए एक हत्याकांड में अभियुक्त भी हैं।

“प्रथम दृष्टया हत्या का बदला लेने की नियत से इन लोगों को बदमाशों ने गोली मारी है. पुलिस फिलहाल इस मामले की बारीकी से छानबीन कर इसमें शामिल अपराधकर्मियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. जल्द ही इस पूरे घटना का खुलासा भी कर दिया जाएगा.” -देवराज राय , थाना प्रभारी

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.