केरल के कोच्चि में पिछले दिन दिनों से यहोवा समुदाय के लोगों का कार्यक्रम चल रहा था और आज इसका अंतिम दिन था। आज सुबह कार्यक्रम शुरू ही हुआ था कि लगभग 9 बजे एक के बाद एक तीन धमाके हुए। इन धमाकों में एक महिला की मौत हो गई और 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इनमें से कई की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें ICU में भर्ती कराया गया है। ब्लास्ट के बाद जांच के लिए NIA की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। वहीं अभी तक की जांच में पुलिस को घटनास्थल से IED ब्लास्ट के सबूत भी मिले हैं।
दिल्ली पुलिस ने केरला हाउस और इजराइल दूतावास समेत कई इमारतों की सुरक्षा बढ़ाई
कोच्चि में हुए हुए बम धमाके के बाद राजधानी दिल्ली में पुलिस ने केरला हाउस, इजराइल दूतावास और पहाड़गंज चबाड हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी है।
केरल में बिगड़ते जा रहे हैं हालात- केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन
केरल विस्फोटों पर विदेश राज्य मंत्री और संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन का कहना है, “कोच्चि में ईसाई समुदाय की प्रार्थना सभा में बम विस्फोट की घटना एक चौंकाने वाली घटना है। यह देखना परेशान करने वाला है कि केरल एक भयावह स्थिति बनता जा रहा है।” वह स्थान जहां ऐसी घटनाएं हो रही हैं जिन्हें आतंकवादी कृत्य माना जाता है। गृह मंत्री पहले ही केरल के मुख्यमंत्री से बात कर चुके हैं।
NSG की आठ सदस्यीय टीम कोच्चि रवाना
एक अधिकारी सहित राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की आठ सदस्यीय टीम बम विस्फोट के बारे में पूछताछ करने के लिए केरल जा रही है। टीम के आज शाम तक बम विस्फोट स्थल पर पहुंचने की उम्मीद है।