बिहार के सरकारी स्कूल में हर महीने होगी परीक्षा; के.के पाठक ने जारी किया वार्षिक परीक्षा कैंलेडर

1200 675 20183896 thumbnail 16x9 kkk

बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के. के पाठक ने सरकारी स्कूलों का वार्षिक परीक्षा कैलेंडर -2024 जारी किया है। पाठक ने सभी राजकीय राजकृत प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए कैलेंडर जारी किया है। इसके मुताबिक़ अब हर महीने मंथली एग्जाम लिए जाएंगे। जारी कैलेंडर के मुताबिक साल 2024 में 9वीं क्लास के मंथली एग्जाम 22 से 25 जनवरी के बीच होगी। जबकि, क्लास 1 से 8 तक मंथली एग्जाम जनवरी के 29 और 30 तारीख को ली जाएगी।

वहीं, इस वार्षिक परीक्षा कैंलेडर के मुताबिक़। 14 मार्च तक नौवीं कक्षा का क्लास चलेगा। वर्ग 8 और 5 का संचालन 15 मार्च 2024 तक किया जाएगा। 16 से 20 मार्च के बीच 9वीं के वार्षिक परीक्षा ली जाएगी। इसी दौरान 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षाएं भी आयोजित की जाएगी। वहीं, दूसरे महीने यानि फरवरी में भी वर्ग 1 से 8 तक मासिक परीक्षा  27 और 28 तारीख को ली जाएगी।

इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2024 के लिए 1 अप्रैल से नए सत्र की शुरुआत हो जाएगी। जबकि 9वीं क्लास में एडमिशन 14 अप्रैल तक लिए जाएंगे। परीक्षा में फेल होने वाले बच्चों के लिए 1 से 25 अप्रैल के बीच में विशेष क्लास और विशेष परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 1 में से 16 अप्रैल के बीच 11 वीं क्लास में नामांकन की प्रक्रिया चलेगी।

जबकि 16 अप्रैल से 11वीं क्लास की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। 9वीं और 10वीं की मासिक परीक्षा 24 से 28 अप्रैल के बीच लिए जाएंगे। जबकि वर्ग एक से आठ तक मई महीने की मासिक परीक्षा 28 से 29 के बीच लिए होगी। क्लास 11वीं और 12वीं के मंथली एग्जाम 21 से 29 जून के बीच ली जाएगी।

उधर, इस  वार्षिक परीक्षा कैंलेडर के मुताबिक साल 2024 में 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम 10 जनवरी से 20 जनवरी के बीच होंगे। 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 18 से 20 जनवरी के बीच ली जाएगी। 12वीं क्लास की परीक्षाएं 25 जनवरी तक चलेगी। जबकि, बोर्ड की वार्षिक परीक्षा 1 फरवरी से 12 फरवरी तक लिए जाएंगे। 10वीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी के बीच करने का फैसला लिया गया है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.