मंदिर परिसर में चल रही थी खुदाई, अचानक बदल गई जेसीबी की आवाज, मशीन छोड़ भागा ड्राइवर
हम सभी लोगों ने जमीन से खुदाई के दौरान सोना-चांदी या कोई अन्य कीमती वस्तुओं के निकलने की खबरें तो सुनी ही होगी. लेकिन आज हम आपको हरियाणा के एक गांव में हुई एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको सुनकर आपको ताज्जुब तो होगा ही, यकीन कर पाना भी थोड़ा मुश्किल ही होगा. यहां दादरी जिले के एक गांव चरखी में मंदिर परिसर में खुदाई के दौरान कुछ ऐसी चीजें निकली, जिनकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते।
यह घटना तब सामने आई, जब गांव वाले वहां के मंदिर की समस्या से निपटने के लिये काम कर रहे थे. इसी गांव का कारी धारणी में जोड़नाथ मंदिर परिसर में अक्सर पानी भरने की समस्या बनी ही रहती थी. इसी परेशानी से निपटने के लिये गांव वालों ने मंदिर परिसर में जेसीबी मशीन से खुदाई करवाई. खुदाई के दौरान ही अचानक कुछ ऐसा सामने आया कि सभी लोग सकते में आ गए।
मंदिर की खुदाई के दौरान अचानक जेसीबी की आवाज बदल गई, और जब देखा गया, तो उसमें लोहे और पत्थर का सामान निकलने लगा. जिसको देखकर सारे गांव वाले आश्चर्यचकित रह गये. इस तरह का सामान देखकर जेसीबी वाला भी डर गया, और उसने खुदाई का तुरंत वहीं पर रोक दिया. खुदाई के दौरान मिलने वाले सामान में लोहे व पत्थर की अनेक प्राचीन वस्तुएं मिली. मिली वस्तुओं में लोहे की कुल्हाड़ी के अलावा नुकीले औजार, लोहे का त्रिशूल, दीपक शामिल है. इसके अलावा पत्थर के गोलाकार, आयताकार व वर्गाकार टूकड़े शामिल हैं. इन औजारों को देखकर इतना तो स्पष्ट है, कि ये काफी प्राचीन हैं. लेकिन त्रिशूल व दीपक के साथ नुकीले औजार होने पर ग्रामीणों को कुछ समझ नहीं आ रहा है कि आखिर मामला क्या है? इस मामले से गांव वालों की उलझन काफी बढ़ गई है।
जेसीबी से खुदाई के दौरान करीब 10 से 15 फीट नीचे मिले सामान की सूचना सरपंच प्रतिनिधि ईश्वर सिंह ने पुलिस को दी. ग्रामीणों ने बताया कि खुदाई में मिली वस्तुएं कई सौ वर्ष पुरानी हैं. सूचना मिलने पर पुलिस ईआरवी टीम इंचार्ज रतन सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच की और कहा कि ये संदिग्ध हथियार नहीं लग रहे हैं. ये प्राचीन औजार नजर आ रहे हैं. बाढ़ड़ा थाना पुलिस को सूचना दी गई है. इस पूरी स्थिति का मामला पुरातत्व विभाग की टीम ही आगे स्पष्ट कर पाएगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.