Bihar

PM-CM के मार्गदर्शन में एड्स की रोकथाम के लिए हो रहा उम्दा काम, स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने पटना के ऊर्जा स्टेडियम में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रेड रिबन क्वीज प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले की विजयी टीम ( प्रथम -असम, द्वितीय – कर्नाटक, तृतीय – बिहार एवं चतुर्थ जम्मू – कश्मीर) को पुरस्कार राशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मंगल पाण्डेय ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में एच.आई.वी/एड्स की रोकथाम के लिए लगातार बेहतर कार्य किया जा रहा है। बिहार सरकार प्रतिवर्ष एड़स पीड़ित परिवारों की सहयोग हेतु 130 करोड़ की राशि प्रतिवर्ष व्यय कर रही है, ताकि उनको उचित जीवनशैली मिल सके।

क्विज प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य युवाओं में बढ़ते एचआईवी संक्रमण की रोकथाम, उसके प्रति जागरूकता को बढ़ाना है। मंगल पाण्डेय ने कहा कि देश में 17.50 लाख एड्स पड़ितों का ट्रीटमेंट हो रहा है। बिहार में 31 ए.आर.टी. केन्द्र संचालित हैं, जिसके माध्यम से राज्य के लगभग 88 हजार एच.आई.वी. संक्रमित व्यक्तियों का निःशुल्क उपचार किया जा रहा है। बिहार सरकार द्वारा लगभग 63 हजार एच.आई.वी. संक्रमित व्यक्तियों को बिहार शताब्दी एड्स पीड़ित कल्याण योजना के अंतर्गत 1500 रुपये-प्रतिमाह सहायता राशि प्रदान किया जा रहा है।

साथ ही 15 हजार एचआईवी संक्रमित एवं प्रभावित बच्चों को परवरिश योजना के अंतर्गत कमशः रु 1000 – प्रतिमाह सहायता राशि प्रदान किया जा रहा है। जिसके लिए प्रति वर्ष सरकार 130 करोड रुपए खर्च करती है, जिससे ऐसे लोगों के जीवन यापन में कठिनाई न हो। बिहार के एच.आई.वी. संक्रमित युवाओं को बिहार कौशल विकास मिशन, श्रम संसाधन विभाग, बिहार के द्वारा निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

गल पाण्डेय ने कहा कि देश के युवाओं में एचआईवी संक्रमण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा देश के सभी राज्यों में जिला एवं राज्य स्तर पर रेड रिबन क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें देश के सभी राज्यों के विभिन्न विद्यालयों के 8वीं, 9वीं एवं 11वीं में अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उन्होंने इस आयोजन के लिए बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना की पूरी टीम को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि रेड रिबन प्रतीक है आशा का, सहानुभूति का और चिंता का। ये इंगित करता है कि हमें सावधान रहना है। राज्य के 464 महाविध्यालयों में रेड रिबन क्लब चलता है। साथ ही 61 महाविद्यालयों में सेहत केंद्र चलाए जा रहे हैं।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के साथ बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति की परियोजना निदेशक, प्रतिभा रानी, उप निदेशक, भावना राव, बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. एनके गुप्ता और स्वास्थ्य मंत्री के आप्त सचिव अमिताभ सिंह, मनोज सिन्हा समेत राज्य एड्स नियंत्रण समिति के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी