Samsung Galaxy S23 FE पर 30 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। वहीं, HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड पर EMI और पूरे पेमेंट करने पर 10 हजार रुपये तक का इस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता हैं। Samsung Galaxy S23 FE फोन कंपनी की वेबसाइट पर 8GB रैम मॉडल के लिए 59,999 रुपये के साथ लिस्ट किया गया है। EMI का भी विकल्प भी है। कंपनी 5011 रुपये की शुरूआती कीमत पर कस्टमर्स को फोन दे रही है।
सैमसंग के इस फोन में आपको 6.4-इंच डायनामिक फुल-एचडी+ AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है। S23 FE में आपको ट्रिपल रियर फ्लोटिंग कैमरा सिस्टम दिया गया है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 या इन-हाउस Exynos 2200 चिप मिलता है। वहीं, USB टाइप-सी पोर्ट और 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी दी गई है।