मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की कार्रवाई, मॉल से मिली शराब, प्रबंधक हिरासत में

Vishal mega mart

बिहार में ऐसे कहने को तो शराबबंदी है, लेकिन प्रतिदिन किसी न किसी जगह से शराब बरामद की खबरें सामने आती रहती हैं। इस बीच प्रदेश के मुजफ्फरपुर से मॉल से शराब बरामद की खबर आई है। बताया जाता है कि उत्पाद विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के इमलीचट्टी स्थित एक मॉल में अवैध शराब की खेप छिपाई गई है।

इसी सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर मॉल में छापेमारी की गई। टीम ने सभी फ्लोर पर छानबीन की। इसी दौरान ग्राउंड फ्लोर के बाथरूम से टीम ने अवैध शराब बरामद किया। पुलिस ने मॉल के मैनेजर अविनाश गुप्ता को मौके से हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

उत्पाद विभाग के प्रभारी एसपी कुमार अभिनव ने बताया कि एक मॉल से शराब बरामद हुई है। मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कोई ग्राहक यहां शराब छोड़कर गया या किसी कर्मचारी ने यहां शराब रखी थी। इस घटना के बाद इलाके में लोग हतप्रभ हैं। पुलिस जांच कर रही है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.