बांका में उत्पाद विभाग की टीम ने टैंकर से 50 लाख की शराब किया बरामद

WhatsApp Image 2023 10 12 at 9.42.27 PM

झारखंड से लगी बांका जिले के बौंसी के भलजोर चेकपोस्ट से लावारिस खड़ी इंडियन ऑयल के टैंकर से करीब 50 लाख रुपये मूल्य का विदेशी शराब जब्त किया गया है। वहीं वाहन का कागज लाने का बहाना बनाकर चालक फरार हो गया। बाद में टैंकर की जांच करने पर पूरा टैंकर विदेशी शराब की कार्टून से भरा पाए जाने पर उत्पाद विभाग की टीम टैंकर जब्त करते हुए बाँका लाया गया है।

इस सम्बन्ध में उत्पाद अधीक्षक अरुण मिश्रा ने बताया कि भलजोर चेकपोस्ट पर सभी टैंकरों के डिजिटल लॉक की चेकिंग की जाती है। लेकिन टैंकर जब्त करने के बाद चालक सामने आया और उससे जब डिजिटल लॉक का पेपर मांगा गया तो कागजात कहीं छूटने के बहाना बनाकर फरार हो गया।

टैंकर से चालक का आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ है। जिसके आधार पर वाहन मालिक और चालक की जानकारी प्राप्त करते हुए दोनों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।

उत्पाद अधीक्षक अरुण मिश्रा ने बताया की शराब की खेप झारखण्ड से लेकर बाँका के रास्ते कहीं भेजा जा रहा था। उसकी जानकारी जुटाने की बात कहते हुए कार्रवाई की बात कही है। मामले की छानबीन में पुलिस जुटी है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts