Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

रामलला के गृह प्रवेश पर ससुराल में उत्साह, 101 गाड़ियों में भरकर अयोध्या भेजे गए ये उपहार

ByKumar Aditya

जनवरी 13, 2024
GridArt 20240113 153308887 scaled

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होना है। इस कार्यक्रम को लेकर अभी से पूरे देश भर में उत्साह का माहौल है। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु अपने स्वेच्छा से अयोध्या को उपहार भेंट कर रहे हैं। इस कड़ी में खुद भगवान राम की ससुराल यानी सीतामढ़ी कैसे पीछे रह सकती है। भगवान राम के अयोध्या में होने वाले गृह प्रवेश की जितनी तैयारी अयोध्या में हो रही है उतनी ही तैयारी उनकी ससुराल यानी सीतामढ़ी में भी देखने को मिल रही है।

गृह प्रवेश पर उपहार देने की है परंपरा

सीतामढ़ी में भी अयोध्या के कार्यक्रम का उत्साह हर जगह देखा जा रहा है, जिसको लेकर सभी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। वहीं राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी मिथिला के लोगों में साफ तौर पर देखने को मिल रही है। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए कई राज्यों से मिठाईयां और संदेश भेजे जा रहे हैं। इसी कड़ी में भगवान राम की ससुराल और सीता माता की जन्मस्थली सीतामढ़ी से भी अयोध्या के लिए भार भेजा जा रहा है। बता दें कि मिथिला में बेटी के गृह प्रवेश पर विभिन्न उपहार और भार भेजने की परंपरा है। भगवान राम की पत्नी सीता का जन्म सीतामढ़ी में हुआ था, ऐसे में मां सीता और भगवान राम के गृह प्रवेश को लेकर मां सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी के पुनौरा धाम से सनेस भेजा जा रहा है।

घर-घर में उत्सव का माहौल

भगवान राम को नया घर मिलने पर मिथिला के लोगो में अपार खुशी देखी जा रही है। खासकर भगवान राम की ससुराल और माता सीता की जनस्थलि सीतामढ़ी इस खुशी से बेहाल दिखाई दे रही है। सीतामढ़ी के घर-घर में उत्सव का माहौल देखने को मिल रहा है। हर घर से लोग अपनी श्रद्धा के अनुसार नाचते गाते पुनौरा धाम पहुंच रहे हैं। सभी लोगों ने मिलकर अयोध्या के लिए मां सीता के मायके से भार भेज रहे हैं। इसी कड़ी में पुनौरा धाम से 7 ट्रक समेत 100 से अधिक गाड़ियां अयोध्या के लिए रवाना की गई हैं।