बिहार में बजट सत्र से ठीक पहले नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाला है। 28 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र के मद्देनजर नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। कुल 6 से 7 नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। भाजपा से चार और जेडीयू से दो विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे।
खबरों के मुताबिक आज यानी बुधवार को राजभवन में 7 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। इसको लेकर राजभवन में तैयारी भी शुरू कर दी गयी है। कैबिनेट सचिव एस सिद्धार्थ मंत्री बनने वाले विधायकों की लिस्ट लेकर राजभवन पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि राजभवन से मंत्री बनने वाले विधायकों को फोन जाना शुरू हो गया है। सूत्रों के मुताबिक विधायक कृष्ण कुमार मंटू, विजय मंडल, राजू सिंह, संजय सारावगी और जीवेश मिश्रा को फोन जा चुका है।
रीगा से विधायक मोतीलाल प्रसाद और सिकटी से भाजपा विधायक विजय मंडल मंत्री बनेंगे। मोतीलाल प्रसाद वैश्य समाज से आते हैं। विजय मंडल अति पिछड़ा वर्ग से हैं। भाजपा कोटे से एक और विधायक अगड़ी जाति से मंत्री बनेंगे। इस तरह भाजपा जातीय समीकरण साधने की कोशिश कर रही है। जेडीयू से किन दो विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बिहार सरकार में नए समीकरण बनेंगे।