भागलपुर। जल संसाधन विभाग ने इस्माईलपुर-बिंदटोली बांध टूटने के मामले में नौ अभियंताओं से स्पष्टीकरण पूछा है। इनमें मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता तक शामिल हैं। ये 2022 में स्पर निर्माण के लिए तैनात किए गए थे। इनमें कुछ सेवानिवृत्त हो गए हैं तो कुछ का तबादला हो गया है।
विभाग ने सभी आरोपित अभियंताओं को 15 दिन का समय दिया है। इस अवधि में जवाब नहीं देने पर एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी। सरकार के उप सचिव कुमुद रंजन ने चिह्नित अभियंताओं को शोकॉज लेटर थमाया है। मुख्यालय स्तर से स्पष्टीकरण पूछे जाने को लेकर सभी आरोपित अभियंताओं पर कार्रवाई तय है।
उप सचिव ने पत्र में कहा है कि सक्षम प्राधिकार ने आरोप पत्र गठित करते हुए स्पष्टीकरण पूछने का निर्णय लिया है। उपलब्ध अभिलेखों के आधार पर कार्रवाई पर निर्णय लिया जाएगा।