एक्सप्रेस वे, एयरपोर्ट, कॉलेज.. केंद्र ने नीतीश कुमार के लिए खोल दिया तोहफों का पिटारा, जानें बिहार को क्या-क्या मिला

GridArt 20240723 133853225

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का केंद्रीय बजट 2024-25 पेश कर रही हैं. इस बजट से बिहार को विशेष पैकेज की उम्मीदें जगी हैं. इसके पीछे का कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आरा की धरती में 2015 में दिया गया वो भाषण है जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘मैं आरा की धरती से बिहार को एक लाख 25 हजार करोड़ देने का ऐलान करता हूं’

विशेष पैकेज की बिहार को उम्मीद: बता दें कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने की इस बार काफी उम्मीद थी. खुद सीएम नीतीश कुमार कई बार इस मुद्दे को उठा चुके थे, लेकिन केंद्र सरकार ने बरसों पुरानी इस मांग को एक बार फिर से ठुकरा दिया है. ऐसे में बिहार को मायूसी हुई है, लेकिन अभी भी विशेष पैकेज की उम्मीद जरूर है. पीएम मोदी एक पुराने भाषण को इस बार बिहार में काफी याद किया जा रहा है. जिससे विशेष पैकेज की उम्मीदें और ज्यादा बढ़ गई हैं।

क्या कहा था पीएम नरेंद्र मोदी ने?: दरअसल साल 2015 में पीएम नरेंद्र मोदी ने आरा की धरती कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बिहार को एक लाख 25 हजार करोड़ रुपये आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि, मैं यहां अपना वादा पूरा करने आया हूं।

बिहार को बाढ़ से बचाने के लिए 11,500 करोड़ रुपये: बजट में बिहार के बाढ़ की समस्या पर भी फोकस किया गया है. वित्तमंत्री ने कहा कि बिहार की बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए बजट आवंटित किया गया है. कोसी संक्षेत्र में बाढ़ से निपटने के लिए सर्वे और इन्वेस्टिगेशन कराया जाएगा. वहीं 11,500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता से बाढ़ नियंत्रण संरचना बनाने की योजना लाई जाएगी।

बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे को मंजूरी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन वाला एक अतिरिक्त पुल बनाने में भी मदद होगी. बिहार में 21 हजार 400 करोड़ रुपये की लागत से विद्युत परियोजनाएं शुरू की जाएंगी. इसमें पिरपैंती में 2400 मेगावाट के एक नए संयंत्र की स्थापना भी शामिल है।

बिहार को 4 नए एक्सप्रेस वे का तोहफा :बिहार को स्पेशल स्टेटस का दर्जा तो नहीं मिला, लेकिन बिहार में 4 नए एक्सप्रेस वे बनेंगे. पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे,बक्सर-भागलपुर के लिए एक्सप्रेसवे और वैशाली-बोधगया एक्सप्रेसवे का निर्माण होगा. ऐसे में अच्छी सड़कें जरूर मिलने की उम्मीद है. पहली बार 4 एक्सप्रेस-वे बनने की खबर से सभी के चेहरे खिल उठे हैं. इसकी कुल लंबाई 1900 किलोमीटर होगी और 20 जिलों के लोगों को इसका सीधा फायदा होगा।

बिजली परियोजनाओं की होगी शुरुआत: इससे पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे, बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे का विकास होगा. बोधगया, राजगीर, वैशाली और दरभंगा सड़क संपर्क परियोजनाओं का भी विकास होगा. वहीं 21,400 करोड़ रुपये की लागत से बिहार के भागलपुर के पीरपैंती में 2400 मेगावाट का नया बिजली संयंत्र स्थापित करने सहित बिजली परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।

एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेजों की सौगात: निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि बिहार में नए एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेजों और खेलकूद की अवसंरचना का भी निर्माण होगा. पूंजीगत निवेशों में सहायता के लिए अतिरिक्त आवंटन उपलब्ध कराया जाएगा. बिहार सरकार के बहुपक्षीय विकास बैंकों से बाह्य सहायता के अनुरोध पर तेजी से कार्रवाई होगी।

20000 करोड़ रुपए होंगे खर्च : भागलपुर के पीरपैंती में कोल इंडिया के सहयोग से 2400 मेगावाट का ताप विद्युत केंद्र बनेगा. इस प्रोजेक्ट पर 20000 करोड़ रुपए खर्च होंगे. बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक संजीव हंस ने इस बारे में कोयला मंत्रालय को पत्र लिखकर प्रोजेक्ट को अनुमोदित किया था. पीरपैंती में पावर प्लांट स्थापित किये जाने के पीछे इससे सटे बंगाल में कई कोयला खदान होना बताया जा रहा है. इससे थर्मल पावर को चलाने में कम दूरी से आसानी से कोयला मिल जायेगी।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts