जिनेवा, एजेंसी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को खुलासा किया कि उनके पिता 1984 में हाइजैक हुए विमान में सवार थे। जयशंकर एक कार्यक्रम के दौरान 1999 में आईसी814 के हाईजैक पर हाल में जारी वेब सीरीज ‘आईसी814 द कंधार हाईजैक’ के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे। जयशंकर ने कहा, 1984 में एक विमान का हाईजैक हुआ था। मैं एक बहुत ही युवा अधिकारी था।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा – हाइजैक विमान में थे मेरे पिता
Ad


Related Post
Recent Posts