पूर्णिया : कहते हैं कई बार आप अपने जज्बात को रोक नहीं पाते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा बुधवार को बिहार के पूर्णिया में देखने को मिला. एनडीए गठबंधन के जदयू प्रत्याशी व पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा जब संवाददाताओं को संबोधित करने पहुंचे तो वह रोने लगे. आंसू तो नहीं छलके पर जज्बात उभरकर सामने आ गए।
‘कहीं ना कहीं मुझसे गलती हुई’ : पप्पू यादव को जीत की बधाई देते हुए संतोष कुशवाहा ने कहा कि जनता की नाराजगी की वजह से वह मात्र लगभग साढ़े 23 हजार वोट से हारे हैं. कहीं ना कहीं उनसे गलती हुई है. हार के बाद भी वह जनता के साथ हैं और हमेशा रहेंगे।
”हार की अपनी नैतिक जिम्मेवारी स्वीकार करता हूं. साथ ही विजयी सांसद पप्पू यादव को बधाई भी देता हूं. पिछले 10 साल में काफी काम किया है. उम्मीद है कि बचे हुए काम को पप्पू यादव अच्छे से करेंगे.”- संतोष कुशवाहा, जेडीयू के पूर्व सांसद
‘NDA गठबंधन अटूट है’ : संतोष कुशवाहा ने विजयी पप्पू यादव से अनुरोध किया कि जिस तरह पूर्णिया में अमन चैन पिछले 10 वर्षों से बना हुआ है, उसे वह एवं उनके कार्यकर्ता बरकरार रखेंगे. इस मौके पर खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि एनडीए गठबंधन अटूट है. केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बन रही है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसीलिए अनाप-शनाप बोलते रहते हैं।
”पूर्णिया में एनडीए की हार की समीक्षा की जा रही है. बिहार में हर जगह एनडीए गठबंधन को अच्छा वोट मिला है. इसके लिए मैं जनता को धन्यवाद देती हूं. साथ ही नवनिर्वाचित सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को भी बधाई देती हूं.”- लेसी सिंह, मंत्री, बिहार सरकार