‘आंखें फोड़ी, जीभ और सीने में घोंपा चाकू’, दोनों नाबालिग के शव मिलने के बाद पटना में बवाल

GridArt 20240715 183533892

राजधानी पटना में दो बच्चों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है. मृतकों में एक 10 साल और दूसरा 12 साल का किशोर शामिल है. परिजनों का कहना है कि उनके बच्चों का रस्सी से हाथ-पैर बांधकर हत्या की गई है. दोनों बच्चों के शव को बेऊर थाना इलाके में सड़क किनारे एक गड्ढे से बरामद किया गया है. मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने शव को देखकर गर्दनीबाग थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी थी।

सड़क जाम कर प्रदर्शन: इधर, सूचना के बाद गर्दनीबाग थाने की पुलिस मौके पर पहुंची ही थी कि वहां मौजूद गुस्साएं लोगों ने 70 फीट रोड को जामकर आगजनी कर दी. जिसके बाद लोगों को शांत कराने के लिए पुलिस को भारी बल बुलाना पड़ गया. इस दौरान साथ आए अधिकारी भी बातचीत कर लोगों को शांत कराया।

दोनों बच्चों की हुई पहचान: बता दें कि जिन बच्चों का शव मिला है वह गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के सरिस्ताबाद मोहल्ले के रहने वाले विवेक (12 वर्ष) और प्रत्यूष (10 वर्ष) है. वहीं, विवेक चौथी में पढ़ता था और प्रत्यूष छठी क्लास में पढ़ता था. प्रत्यूष अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था. कल देर शाम से ही दोनों बच्चे गायब थे. हालांकि इसकी सूचना परिवार वालों ने पुलिस को दी थी. वहीं, परिवार वालों का आरोप है कि शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

‘बच्चों की गड्ढे में डूबने से मौत’: इधर, पुलिस का कहना है कि दोनों बच्चों की गड्ढे में डूबने से मौत हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं, तीसरे बच्चे से भी पूछताछ जारी है. उसका कहना है कि यह दोनों लोग घुड़सवारी करने गए थे. तभी से लापता थे. वहीं, मौके पर एसपी रैंक के अधिकारी पहुंचकर मामले की जांच कर रहे है. जहां प्रथम दृश्य से बच्चों के गड्ढे में डूबने के कारण मौत प्रतीत हो रहा है. हालांकि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

“रात 11 बजे तीन बच्चों की गायब होने की सूचना पुलिस को दी गई थी. इसके बाद सुबह 4 बजे तक परिजन और पुलिस बच्चों को खोजते रहे, इसके बाद परिजन घर चले गए. लेकिन पुलिस आसपास के पार्क और जहां बच्चे जा सकते थे, उन जगहों पर खोजबीन जारी रखी. ऐसे में सुबह 6:30 बजे के करीब दोनों बच्चों का शव एक तालाब नुमा गड्ढे के किनारे से मिला.” – राजीव मिश्रा, एसएसपी, पटना

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.