कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने अपने बयान से भारत सरकार और जून में हुई सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच कई राजनयिक तनाव पैदा कर दिए हैं। इस घटना के बाद दोनों देशों ने एक-दूसरे देशों के राजदूतों को निष्कासित कर दिया है।
सोशल मीडिया पर अफवाओं का दौर
इस दौरान सोशल मीडिया पर सिखों के खिलाफ खूब अफवाहें देखने को मिल रही हैं। इसको लेकर एक ट्विटर(X) यूज़र्स ने दावा किया कि ट्रुडो के आरोप के बाद भारतीय सेना ने सिख सैनिकों को छुट्टियां देने से इनकार करना शुरू कर दिया। इसके साथ ही लोगों ने यह भी दावा किया कि भारत के राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास, राष्ट्रपति भवन में सिख सुरक्षा कर्मियों को भी बर्खास्त कर दिया गया है।
इसके अलावा पाकिस्तान के एक यूज़र सलमान खान ने लिखा, मोदी अगले इंदिरा हो सकते हैं क्योंकि उन्होंने सिख सैनिकों को जबरन छुट्टी पर भेज दिया गया। जस्टिन ट्रुडो के नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत सरकार की आलोचना पर सिख समुदाय पर गुस्सा करते हुए राष्ट्रपति भवन में सिख सुरक्षाकर्मियों को हटा दिया गया है।
PIB ने किया दावे का खंडन
PIB ने ट्विटर(X) पर एक ट्वीट करते हुए, सोशल मीडिया पर वायरल दावे का खंडन करते हुए कहा कि यह दावा फर्जी है और आपसी वैमनस्यता पैदा करने के इरादे से साझा किया गया है भारत सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है।