विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हारकर भारतीय टीम का तीसरी बार वनडे विश्व कप जीतने का सपना भी टूट गया। अभी तक फैंस भारतीय टीम की हार को भुला नहीं पा रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर बहुत से दावे किए जा रहे है कि फाइनल में टीम इंडिया के साथ चीटिंग हुई।
वहीं अब सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का जो कैच ट्रेविस हेड ने पकड़ा था उसको लेकर काफी दावे किए जा रहे है कुछ फैंस का मानना है कि ट्रेविस ने ये कैच छोड़ दिया था लेकिन फिर भी रोहित को आउट दे दिया गया। हालांकि इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है।
सोशल मीडिया वायरल हो रही काफी वीडियो
बता दें, रोहित शर्मा के विकेट को लेकर यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स पर बहुत से अकाउंट्स द्वारा वीडियो शेयर करके अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। बहुत से फैंस का मानना है ट्रेविस हेड ने रोहित का कैच पकड़ा ही नहीं था क्योंकि उनसे वो कैच छूट गया था और रोहित को गलत आउट दिया गया है। इस पर फील्ड अंपायर से लेकर फोर्थ अंपायर तक की नजर नहीं पड़ी। कुछ अकाउंट्स द्वारा ट्रेविस हेड का कैच छोड़ने वाला फेक वीडियो भी शेयर किया जा रहा है। जिसको काफी फैंस सच भी मान रहे है जबकि ऐसा कुछ था ही नहीं।
एकदम झूट है ये सब दावे
दरअसल सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे वीडियो सब झूठ है जब आप इस कैच का असली वीडियो देख लेंगे तो आपको पता चलेगा कि रोहित के कैच को लेकर सोशल मीडिया पर जो भी दावे किए जा रहे है वो सब झूठ है। आईसीसी ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस कैच का वीडियो शेयर किया है।
मैच के दौरान भी कई बार ट्रेविस हेड द्वारा लिए गए इस कैच के वीडियो को दिखाया गया जिसमे साफ-साफ देखा जा सकता है कि ट्रेविस ने एक दम सही से रोहित का कैच पकड़ा था। कुछ अकाउंट्स लाइक और सब्सक्राबर्स के लिए इस तरह की झूठी जानकारी फैलाते है।